*जय माताजी जय चालक नेची माँ*
माँ चालक नेची की अशिम कृपा से http://universalmahedualliance.blogspot.in/ आपकी सेवा में प्रस्तुत है। इंटरनेट पर महेडु परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है तथा आप सब के आर्शीवाद और सहायता से समस्त जानकारी एकत्रित करके उसे सुनियोजीत रूप से प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया है, ताकि न केवल हमारी ही जाती और हमारा समाज अपितु अन्य वर्गों तक यह जानकारी सुलभ हो सके।
आप सभी से अपेक्षा है कि आप मुझे महेडु परिवार विसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाकर पूरी जानकारी एकत्रित करने में सहयोग करे, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए काम आ सके। यहा जो भी जानकारी उपलब्ध होगी वो सब आपके सहयोग से होगी, आपके सहयोग बिना ये सब असभव है, जो भी सामग्री आपको इस साइड पर नजर आ रही है वो सब आप सज्जनो द्वारा ही अलग अलग जगह इंटरनेट पर सहेजी हुई है जिसे एकत्र करके यहाँ प्रदशित किया गया है।
1. मित्रो- यूनिवर्सल महेडु अलायस के नाम से वॉट्सअप पर भी ग्रुप बना हुआ है, ग्रुप में जुड़ने के लिए- 9913083073 पर मैसेज करे।
2. फेसबुक पर पेज बना हुआ है- https://www.facebook.com/यूनिवर्सल-महेडु-अलायंस-572983142903846/
3. फेसबुक पर ग्रुप भी बना हुआ है-
https://www.facebook.com/groups/231215780656867/
0 comments:
Post a Comment