About Me

*जय माताजी जय चालक नेची माँ*



माँ चालकनेचीजी की अशिम कृपा से आज दिनाक- 30.10.2016 दीपावली के सुभ अवसर पर  http://universalmahedualliance.blogspot.in/  आपकी सेवा में प्रस्तुत है। इंटरनेट पर मेहडू परिवार वीसे बिल्कुल कम जानकारी होने के कारण, मेने मेरे कार्य के साथ साथ समय निकाल कर, इस कार्य पर भी थोड़ा ध्यान देना उचीत समझा, आज कल गूगल मे आपको कुछ भी जानकारी मिल सकती है पर हमारे मेहडू परिवार के कविजन, देवियो के बारे में बिलकुल कम जानकारी उपलब्ध है, जो इतने सारे महान कवि ओर दैवीयाँ होते हुए भी, आप सब के आर्शीवाद और आप सबके सहयोग से समस्त जानकारी एकत्रित करके उसे सुनियोजीत रूप से प्रदर्शित करने का एक प्रयास किया है, ताकि न केवल हमारी ही जाती और हमारा समाज अपितु अन्य वर्गों तक यह जानकारी सुलभ हो सके। आप सभी से अपेक्षा है कि आप मुझे मेहडू परिवार विसे ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाकर पूरी जानकारी एकत्रित करने में सहयोग करे, इतिहास का लेखा जोखा रखने की सदियों से हमारी परम्परा रही है तो जरूरत भी रही है. आजादी से पहले तक राव भाट जैसी जातियां-उप जातियां हमारे इतिहास को संरक्षित रखने और वंश परम्परा का रेकॉर्ड रखने का दायित्व बखूबी निभाती रही है. इनके पास हर जाति, समाज के पूर्वजों का इतिहास सदियों तक सुरक्षित रहा। यही दस्तावेज तो है जो हमें पूर्वजों की जानकारी उपलब्ध कराते है. समय के बदलाव में इतिहास संरक्षण की प्रक्रिया बदल गई. आज हमारे लिये रोजगार और आवश्यकताओं की पूर्ति पहली प्राथमिकता है. तकनीक और शहरीकरण की दौड़ में हमारी विरासत हमसे बिछुड़ रही है. निःसंदेह हमारा विकास हुआ है, लेकिन हमें संस्कॄति से जुड़ाव भी रखना चाहिये. शहरों में बसने के कारण हमारी पहचान सिर्फ आधार कार्ड और राशन कार्ड तक पर सीमित हो रही है. एकल परिवार समय की मांग हो सकती है, लेकिन हमें अपनी जन्म भूमि से जुड़े रहना चाहिये. यदि हम सिर्फ अपने तक सीमित रहे तो कोई दौराय नहीँ की आने वाली नई पीढ़ी के सामने पारिवारिक और सांस्कॄतिक पहचान का संकट खड़ा हो जाये. हमारी कोशिश है कि आपकी संतान आसमान की ऊँचाईया जरूर छुए, लेकिन उसे ये भी पता रहे कि उसके पूर्वज कौन थे. हमारा यह भी प्रयास है कि नई पीढ़ी में रिश्तों को सहेजने का भाव या चाहत पैदा करें. उम्मीद है हम सब सबकी भावनाओं को समझते हुए अपने उद्देश्य पर खरा उतरेंगे. बस आपका स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहे. यूनिवर्सल मेहडू अल्लायश ऑनलाइन साइड पर आप अपने परिवार का इतिहास संरक्षित करें. आपकी छोटी सी कोशिश युवा पीढ़ी के लिये मददगार साबित होगी. यहा जो भी जानकारी उपलब्ध होगी वो सब आपके सहयोग से होगी, आपके सहयोग बिना ये सब असभव है, जो भी सामग्री आपको इस साइड पर नजर आ रही है वो सब आप सज्जनो द्वारा ही अलग अलग जगह इंटरनेट या पुस्तको पर सहेजी हुई है जिसे एकत्र करके यहाँ प्रदशित किया गया है।

सभी मेहडूकुळ से🙏
यूनिवर्सल मेहडू अल्लायश टीम का मुख्य कार्य यही है कि हमारे मेहडू परिवार के लिए उपयोगी डाटा का संग्रह करे। इस डाटा मे हमारी समस्त मेहडू परिवार के गावों की सूची, ओर किस गांव मे कितने परिवार ओर प्रत्येक परिवार की वंशावली, कौन-सी गोत्र के, किस जाती मे, किस परिवार मै विशेष व्यक्ति हुए है, उनका स्मृति उल्लेख, कविजनो की कविताए, सबंधित परिवार मे हुऐ देवी देवताओ का उल्लेख, सुरो-दातारो का उल्लेख, समाज गौरव उच्च सरकारी पदाधिकारीओं का उल्लेख,  एवं विभिन्न समावेश लायक हस्तिओ का भी बारिकाई से स्थान दिया जाएगा।

शायद आज यह काम हम आपसी सहयोग से, आपसी विचार-विमर्श से परिपूर्ण कर सकते है।

अगर इस कार्य मे हम रूचि नही लेगे तो हो सकता है आने वाली पीढी के यह कार्य कर पाना कठिन होगा। क्योंकि हमारे सामाजिक डेटा, हमारी समाज के बारीकी तथ्यात्मक बिन्दुओ को गुगल पर सर्च नही कर पाएंगे।


*1. यूनिवर्सल मेहडू अल्लायश के नाम से वॉट्सअप पर भी watsapp ग्रुप बना हुआ है, ग्रुप में जुड़ने के लिए-9879894595, 9913083073 पर मैसेज करे।*

*2.फेसबुक पर भी पेज बना हुआ है-* https://www.facebook.com/यूनिवर्सल-महेडु-अलायंस-572983142903846/

*3.फेसबुक पर ग्रुप भी बना हुआ है-*
https://www.facebook.com/groups/231215780656867/

*✍समस्त यूनिवर्सल मेहडू अल्लायश टीम*